नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक ने अपने कारखानों में कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने की संभावनाओं का पता लगाने के लिये प्रौद्योगिकी कंपनी कूलब्रुक के साथ समझौता किया है।
दोनों कंपनियों ने बृहस्पतिवार को संयुक्त बयान में कहा कि आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ने सीमेंट भट्ठे को गर्म करने के लिए बिजली के उपयोग को कूलब्रुक के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।
बयान के अनुसार, ‘‘अल्ट्राटेक और कूलब्रुक संयुक्त रूप से प्रौद्योगिकी कंपनी के ‘रोटो डायनेमिक हीटर’ (आरडीएच) के उपयोग का पता लगाएंगी। यह सीमेंट भट्ठी को गर्म करने की प्रक्रिया के लिये विद्युत के उपयोग को लेकर एक अभिनव प्रयोग है। दोनों कंपनियां जीवाश्म ईंधन की जगह सीमेंट निर्माण प्रक्रिया में ‘हीटिंग’ को लेकर अनुकूलतम रूप से बिजली के उपयोग के लिये समाधान विकसित करने में सहयोग करेंगी।’’
अल्ट्राटेक सीमेंट के प्रबंध निदेशक कैलाश झंवर ने कहा कि वैश्विक सीमेंट एवं कंक्रीट एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य होने के नाते कंपनी 2050 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन वाला कंक्रीट देने को प्रतिबद्ध है। यह संगठन की ‘2050 जलवायु प्रतिबद्धता’ के अनुरूप है।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.