scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशतमिलनाडु के सरकारी स्कूलों में केजी की कक्षाएं जारी रहेंगी: मंत्री

तमिलनाडु के सरकारी स्कूलों में केजी की कक्षाएं जारी रहेंगी: मंत्री

Text Size:

चेन्नई, नौ जून (भाषा) तमिलनाडु सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य के सरकारी स्कूलों में किंडर गार्टन (केजी) की कक्षाएं जारी रहेंगी और कक्षाओं के संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में योग्य शिक्षकों को तैनात किया जाएगा।

स्कूली शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोयामोझी ने एक बयान में कहा कि विभिन्न वर्गों की ओर से मिले अनुरोध के बाद मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने सरकारी स्कूलों में एलकेजी और यूकेजी की कक्षाएं जारी रखने की सलाह दी है। इसी के तहत स्कूल शिक्षा विभाग को इस दिशा में कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रायोगिक परियोजना के आधार पर कक्षाओं को लगभग 2,381 सरकारी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों से जुड़ी आंगनबाड़ियों में स्थानांतरित कर दिया गया है।

उन्होंने आश्वासन दिया, ”कक्षाओं को संभालने के लिए पर्याप्त संख्या में योग्य शिक्षकों को तैनात किया जाएगा।”

भाषा

जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments