scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशगोवा के मुख्यमंत्री ने लोगों से कोविड अनुकूल आचरण का अनुरोध किया

गोवा के मुख्यमंत्री ने लोगों से कोविड अनुकूल आचरण का अनुरोध किया

Text Size:

पणजी, नौ जून (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार कोविड​​-19 मामलों की संख्या में वृद्धि की निगरानी कर रही है और उन्होंने लोगों से संक्रमण के खिलाफ सावधानी बरतने की अपील की।

गोवा में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 मामलों में लगातार वृद्धि देखी गई है। राज्य में संक्रमण के 77 नए मरीज मिले हैं, जिससे यहां उपचाराधीन मरीजों की संख्या 376 हो गई है।

सावंत ने यहां पत्रकारों से कहा कि राज्य सरकार संक्रमण में वृद्धि पर नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि लोगों को कोविड-अनुकूल व्यवहार अपनाकर सावधानी बरतनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अनुशंसित सभी प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।

गोवा में बुधवार तक कोविड-19 के कुल 2,46,192 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 2,41,984 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3,832 मरीजों की महामारी से मौत हो चुकी है।

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments