नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) असम सरकार राज्य में नवीकरणीय परियोजनाओं के लिए एसजेवीएन के साथ एक संयुक्त उद्यम स्थापित करने को लेकर तैयार है।
सार्वजनिक क्षेत्र की एसजेवीएन ने बुधवार को यहां यह बात कही। कंपनी ने कहा कि असम सरकार ने राज्य में चरणबद्ध तरीके से 5,000 मेगावॉट की बिजली परियोजना की संभावनाओं को तलाशने का अवसर भी दिया है।
इस संबंध में बुधवार को एसजेवीएन के निदेशक (वित्त) अखिलेश्वर सिंह और कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक राजेश गुप्ता ने गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात की।
इस बैठक में असम के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव समीर कुमार सिन्हा और बिजली विभाग के प्रमुख सचिव नीरज वर्मा भी शामिल थे।
कंपनी ने कहा, ‘‘बैठक के दौरान सौर परियोजना, फ्लोटिंग सोलर, बैटरी भंडारण और पायलट हाइड्रोजन संयंत्र के विकास पर विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने जल और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए एसजेवीएन के साथ एक संयुक्त उद्यम के गठन में अपनी रुचि के बारे में भी बताया।’’
भाषा जतिन पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.