scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतनवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए कर्नाटक में 12,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी अयाना

नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए कर्नाटक में 12,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी अयाना

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) अयाना रिन्यूएबल पावर प्राइवेट लिमिटेड (अयाना) दो हजार मेगावॉट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को स्थापित करने के लिए कर्नाटक में 12,000 करोड़ रुपये के निवेश करेगी।

अयाना ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने दो हजार मेगावॉट की पवन और सौर ऊर्जा परियोजनाओं को स्थापित करने के लिए कर्नाटक सरकार के साथ रुचि पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके लिए 12,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।’’

कंपनी ने दो हजार मेगावॉट की नवीकरणीय ऊर्जा स्थापित करने के अलावा लगभग 20 लाख घरों को स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करने का लक्ष्य रखा है।

अयाना के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी शिवानंद निंबर्गी ने कहा, ‘‘कर्नाटक सरकार ने अपनी नवनीकरणीय ऊर्जा नीति 2022-27 के तहत दस हजार मेगावॉट की अतिरिक्त नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को स्थापित करना का लक्ष्य रखा है। कंपनी इस लक्ष्य को प्राप्त करने में योगदान देने के लिए उत्सुक है।’’

भाषा जतिन पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments