scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएयर प्रॉडक्ट्स, आईओसीएल के लिए हाइड्रोजन, नाइट्रोजन इकाई का निर्माण करेगी

एयर प्रॉडक्ट्स, आईओसीएल के लिए हाइड्रोजन, नाइट्रोजन इकाई का निर्माण करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) औद्योगिक गैसों का उत्पादन करने वाली कंपनी एयर प्रॉडक्ट्स ने सावर्जनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के साथ दीर्घकालिक आपूर्ति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा, ‘एयर प्रॉडक्ट्स बिहार में आईओसीएल की बरौनी रिफाइनरी के लिए हाइड्रोजन, नाइट्रोजन और भाप की आपूर्ति करने वाले एक नए औद्योगिक गैस परिसर का विनिर्माण, स्वामित्व और संचालन (बीओओ) करेंगी।’

हालांकि, कंपनी ने अनुबंध के वित्तीय विवरण के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

यह नया औद्योगिक गैस परिसर यूरो-छह या बीएस-छह के अनुरूप पेट्रोल और डीजल उत्पादन करने वाली बरौनी क्षमता को सालाना 60 से 90 टन तक बढ़ाने में मदद करेगा।

एयर प्रॉडक्ट्स को आईओसीएल के नए औद्योगिक गैस परिसर के 2024 में चालू हो जाने की उम्मीद है।

भाषा रिया पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments