जम्मू, आठ जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बुधवार को करीब दो घंटे बाधित रहा।
अधिकारियों ने बताया कि चार लेन की परियोजना पर चल रहे काम के दौरान अपराह्न करीब साढ़े बारह बजे समरोली के पास भूस्खलन के कारण 270 किलोमीटर लंबा राजमार्ग बाधित हो गया।
यह राजमार्ग कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र ऐसा सड़क मार्ग है, जो हर मौसम में खुला रहता है।
अधिकारियों ने बताया कि संबंधित एजेंसियों ने अपने कर्मियों और यंत्रों को तत्काल काम में लगाकर सड़क साफ करने का अभियान दो घंटे में पूरा कर लिया, जिससे गर्मी में राजमार्ग के दोनों ओर फंसे यात्रियों को राहत मिली।
भाषा सिम्मी नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.