scorecardresearch
Friday, 3 October, 2025
होमदेशभारतीय, ऑस्ट्रेलियाई अंतरिक्ष एजेंसी ने अंतरिक्ष सहयोग की समीक्षा की

भारतीय, ऑस्ट्रेलियाई अंतरिक्ष एजेंसी ने अंतरिक्ष सहयोग की समीक्षा की

Text Size:

बेंगलुरु, सात जून (भाषा) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और ऑस्ट्रेलियाई अंतरिक्ष एजेंसी (एएसए) ने मंगलवार को ऑनलाइन बैठक कर अंतरिक्ष सहयोग की समीक्षा की। इसके अलावा दोनों एजेंसी ने साथ मिलकर काम करने के संभावित क्षेत्रों के संबंध में भी चर्चा की।

अंतरिक्ष विभाग (डीओएस) में सचिव और इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ और एएसए प्रमुख एनरिको पलेर्मो ने संबंधित पक्षों की ओर से चर्चा में हिस्सा लिया। दोनों अधिकारियों ने ‘गगनयान’ मिशन को बढ़ावा देने के लिए ऑस्ट्रेलिया में इसरो के आधार स्टेशन की स्थापना पर चल रही चर्चा में प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की।

इसरो ने एक बयान में कहा, ‘‘दोनों एजेंसी ने ऑस्ट्रेलिया की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष निवेश पहल, उपग्रह डेटा प्राप्त करने और उपग्रहों की निगरानी के लिए ऑस्ट्रेलिया में इसरो के आधार स्टेशनों की स्थापना तथा एक संयुक्त कार्यशाला का आयोजन करने के अलावा मिलकर काम करने के अन्य संभावित क्षेत्रों पर भी चर्चा की।’’

भाषा शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments