नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र की स्टार्टअप प्रिस्टिन केयर ने स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी मंच लाइब्रेट का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने बताया कि इस अधिग्रहण से स्वास्थ्य सेवाओं के वितरण में तालमेल स्थापित होगा और कंपनी प्राथमिक देखभाल खंड में प्रवेश कर सकेगी।
दोनों कंपनियों ने हालांकि सौदे के वित्तीय विवरण की जानकारी नहीं दी। सौदे के तहत लाइब्रेट के 150 कर्मचारी प्रिस्टिन केयर में शामिल होंगे।
प्रिस्टिन केयर के सह-संस्थापक हरसिमरबीर सिंह ने बयान में कहा, ‘‘ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ती मांग को देखते हुए लाइब्रेट रणनीतिक रूप से हमारे लिए एकदम सही है, जिसकी ऑनलाइन परामर्श सेवाओं के जरिये रोगियों को प्राथमिक देखभाल की सुविधा दी जा सकेगी।’’
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.