scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतसरकार के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में खर्च बढ़ने से बैंक ऑफ बड़ौदा को होगा फायदा : चेयरमैन

सरकार के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में खर्च बढ़ने से बैंक ऑफ बड़ौदा को होगा फायदा : चेयरमैन

Text Size:

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के चेयरमैन हसमुख अधिया ने कहा कि बुनियादी ढांचा क्षेत्र खर्च बढ़ने और अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए अन्य निवेशों पर सरकार के जोर का बैंक को फायदा मिलेगा।

सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक ने अपनी नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों से कहा कि बैंक का वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण है।

उन्होंने कहा, ‘भारत सरकार ने अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और अन्य निवेशों पर खर्च बढ़ाने के लिए कई पहल की हैं। निश्चित रूप से बैंक ऋण की मांग में वृद्धि के कारण बैंकिंग उद्योग को लाभ होगा। ‘

उन्होंने कहा कि बैंक ने दिखाया है कि यह बदलाव के लिए अनुकूल है और उभरती व्यापक आर्थिक स्थितियों में तेजी से प्रतिक्रिया करने में सक्षम है।

भाषा जतिन पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments