scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतबदलाव के बीच परिचालन, उत्पाद पोर्टफोलियो में कमजोरियों को दूर करने पर जोर: एवरेडी एमडी

बदलाव के बीच परिचालन, उत्पाद पोर्टफोलियो में कमजोरियों को दूर करने पर जोर: एवरेडी एमडी

Text Size:

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुवामय साहा ने कहा कि कंपनी व्यवसाय इस समय ‘‘परिवर्तन के दौर’’ से गुजर रहा है और उन्होंने परिचालन तथा उत्पाद पोर्टफोलियो में कमजोरियों को दूर करने के लिए कदम उठाए हैं।

इसके साथ ही उन्होंने आने वाले वक्त में वृद्धि की उम्मीद जताई।

साहा ने हालिया वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हालांकि, परिचालन परिणाम कुछ हद तक निराशाजनक थे, लेकिन सकारात्मक बात यह है कि बहीखाता अच्छा है, जो हाल के दिनों में तनाव में था।’’

कंपनी के एक प्रवर्तक खेतान के बाहर निकलने के बाद इस साल मार्च में एवरेडी में प्रबंध निदेशक के रूप में शामिल हुए साहा ने कहा, ‘‘विवेकपूर्ण प्रावधान के जरिए किए गए उपायों ने अब उस कमी को ठीक कर दिया है।’’

कंपनी के गैर-कार्यकारी चेयरमैन आदित्य खेतान और प्रबंध निदेशक अमृतांशु खेतान ने मार्च में इस्तीफा दे दिया था। उसके पहले डाबर के बर्मन परिवार ने एवरेडी के लिए खुली पेशकश लाने की घोषणा करते हुए कंपनी का नियंत्रण सीधा अपने हाथ में लेने की मंशा जताई थी।

बर्मन परिवार ने एवरेडी की 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए खुली पेशकश की। उन्होंने खुले बाजार से 320 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 5.26 प्रतिशत शेयरों की खरीद का ऑर्डर जारी किया है।

साहा ने कहा, ‘‘इन नतीजों के बावजूद, मुझे ईमानदारी से विश्वास है कि कंपनी अब वृद्धि की ओर अग्रसर है और एक बदलाव के दौर से गुजर रही है, जिससे आगे का रास्ता निकलेगा। कंपनी ने अब अपने संचालन और उत्पाद पोर्टफोलियो की कमजोरियों को दूर करने के लिए कदम उठाए हैं।’’

साहा के अनुसार पोर्टफोलियो में वृद्धि, उपभोक्ताओं तक बेहतर पहुंच और प्रक्रिया में सुधार जैसे प्रत्येक क्षेत्र में काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि कंपनी की मूलभूत ताकत – ठोस ब्रांड, मजबूत वितरण पहुंच और बैटरी तथा फ्लैशलाइट की मुख्य श्रेणियों में काफी अधिक बाजार हिस्सेदारी – अभी भी बरकरार है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments