scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतशाओमी ग्लोबल के संस्थापक दल के सदस्य एल्विन त्से भारत के कारोबार की कमान संभालेंगे

शाओमी ग्लोबल के संस्थापक दल के सदस्य एल्विन त्से भारत के कारोबार की कमान संभालेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) स्मार्ट फोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने शुक्रवार को भारतीय इकाई के शीर्ष प्रबंधन में बदलाव की घोषणा की और देश के कारोबार का प्रभार, अपने वैश्विक संस्थापक टीम के सदस्य एल्विन त्से को सौंप दिया।

यह पहल ऐसे समय में हुआ है जब कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा विनिमय कानून का उल्लंघन का आरोप लगाया है।

ईडी ने 29 अप्रैल को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के कथित उल्लंघन पर शाओमी इंडिया के 5,551 करोड़ रुपये से अधिक के कोष को जब्त करने का आदेश पारित किया, जिस पर कर्नाटक उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी थी।

भारतीय परिचालन के पूर्व प्रमुख, मनु जैन से मामले में ईडी ने पूछताछ की थी और शाओमी ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के समक्ष एक हलफनामे में आरोप लगाया था कि उसके शीर्ष अधिकारियों को बेंगलुरु में ईडी जांचकर्ताओं द्वारा पूछताछ के दौरान धमकाया गया था।

जैन को समूह उपाध्यक्ष के रूप में एक वैश्विक भूमिका में पदोन्नत किया गया है और वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय विपणन और जनसंपर्क सहित अंतर्राष्ट्रीय रणनीति के लिए जिम्मेदार हैं।

वह अब संयुक्त अरब अमीरात से काम करते है।

जैन की भूमिका बदलने के बाद से मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में मुरलीकृष्णन बी, मुख्य व्यवसाय अधिकारी के रूप में रघु रेड्डी और मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में समीर बीएस राव – भारत के कारोबार का नेतृत्व कर रहे हैं।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments