scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमदेशइंदौर में स्वाइन फ्लू की दस्तक, एक महिला समेत तीन लोग संक्रमित

इंदौर में स्वाइन फ्लू की दस्तक, एक महिला समेत तीन लोग संक्रमित

Text Size:

इंदौर (मध्यप्रदेश), एक जून (भाषा) कोविड-19 का प्रकोप थमने के बाद इंदौर में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दी है। स्वास्थ्य विभाग को जिले में एच1एन1 संक्रमण के तीन मरीज मिले हैं जिनमें एक महिला शामिल है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बीएस सैत्या ने बुधवार को बताया,‘‘स्वाइन फ्लू के तीनों मरीज स्थानीय अस्पतालों में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है। उनमें एक महिला और दो पुरुष हैं।’

उन्होंने बताया कि तीनों मामलों के साथ ही जिले में इस साल एच1एन1 संक्रमण मिलने की शुरुआत हो गई है।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू के तीनों मरीजों के घरों के आस-पास सर्वेक्षण कराया है और अब तक उनके संपर्क में आए किसी भी शख्स में एच1एन1 संक्रमण नहीं मिला है।

भाषा हर्ष राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments