scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशओडिशा: ब्रजराजनगर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए पांच बजे तक 69 प्रतिशत मतदान

ओडिशा: ब्रजराजनगर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए पांच बजे तक 69 प्रतिशत मतदान

Text Size:

भुवनेश्वर, 31 मई (भाषा) ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में ब्रजराजनगर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मंगलवार को करीब 69 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. के. लोहानी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ और इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

इस सीट के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया था और शाम छह बजे तक मतदान की अनुमति थी। लोहानी ने बताया कि मतदान प्रतिशत के अंतिम आंकड़ों की जानकारी बाद में दी जाएगी।

लोहानी ने बताया, ‘‘कुछ स्थानों पर शाम छह बजे के बाद भी मतदान जारी है क्योंकि लोग कतारों में खड़े हैं। हम अधिकारियों के बूथ से लौटने के बाद ही मतदान प्रतिशत के अंतिम आंकड़ों को बता सकेंगे।’’

उन्होंने बताया कि अपराह्न तीन से चार बजे आंधी-तूफान की वजह से मतदान प्रभावित हुआ।

उन्होंने बताया मतदान इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए हुआ और इस दौरान कोविड-19 संबंधी नियमों का पालन किया गया।

लोहानी ने बताया, ‘‘तीन बैलेट यूनिट, तीन कंट्रोल यूनिट और चार वीवीपैट को तकनीकी खामी की वजह से बदला गया। 279 मतदान केंद्रों में से 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों की निगरानी वेब कास्टिंग सुविधा से की जा रही है।’’

बीजू जनता दल (बीजद) विधायक किशोर मोहंती का पिछले साल दिसंबर में निधन हो जाने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराना अनिवार्य हो गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि सुचारू मतदान सुनिश्चित करने के लिए राज्य पुलिस के कम से कम 1,000 कर्मियों और केंद्रीय अर्द्धसैन्य बल की तीन कंपनी को तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया कि 60 मतदान केंद्रों को ‘‘संवेदनशील’’ चिह्नित किया गया है और वहां अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

चुनावी मैदान में 11 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे है। इस उपचुनाव में बीजू जनता दल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है।

बीजद ने ब्रजराजनगर सीट से अलका मोहंती को, भाजपा ने पूर्व विधायक राधा रानी पांडा को और कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष किशोर पटेल को टिकट दिया है।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments