बेंगलुरु, 31 मई (भाषा) कर्नाटक से राज्यसभा की चार सीटों पर 10 जून को होने वाले चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और अभिनेता-राजनीतिज्ञ जग्गेश ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किये।
सीतारमण दूसरी बार कर्नाटक से चुनाव लड़ रही हैं जबकि पूर्व विधायक व विधान पार्षद जग्गेश पहली बार राज्यसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन भाजपा के तीसरे उम्मीदवार व निवर्तमान विधान पार्षद लहर सिंह सिरोया और जनता दल (सेक्युलर) के उम्मीदवार पूर्व सांसद डी. कुपेंद्र रेड्डी ने भी पर्चा भरा।
कांग्रेस उम्मीदवारों पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश और राज्य के महासचिव मंसूर अली खान ने सोमवार को ही नामांकन पत्र दाखिल कर दिये थे।
भाषा जोहेब उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.