नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) दिल्ली की ड्रोन डिलीवरी लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता कंपनी स्काय एयर मोबिलिटी ने अपने लंबी दूरी के ड्रोन ‘आर्टमिस’ से मंगलवार को पर्दा हटाया। कंपनी ने बताया कि यह ड्रोन छह किलो वजन उठा सकता है और 100 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘इस मानवरहित हवाई यान (यूएवी) की खासियत है इसके बड़े पंख।’’ उसने कहा कि आर्टमिस स्वास्थ्यसेवा, ई-वाणिज्य और कृषि उत्पाद की डिलीवरी करने के लिए लिए उपयोगी है।
स्काय एयर मोबिलिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अंकित कुमार ने कहा, ‘‘यह प्रौद्योगिकी हवाई मालवाहक डिलीवरी का परिदृश्य बदल देगी।’’ उन्होंने कहा कि इस ड्रोन का इस्तेमाल शहरों के बीच और लंबी दूरी की डिलीवरी के लिए किया जा सकता है।
कुमार ने कहा, ‘‘कल्पना कीजिए कि पुणे और मुंबई के बीच सामान की डिलीवरी महज एक घंटे में होगी। वर्तमान प्रणाली विभिन्न स्तरों पर मानव संसाधन पर बहुत अधिक निर्भर करती है।’’
भाषा मानसी पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.