लखनऊ, 31 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश की विधानसभा में आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर छह जून को विधानमंडल के संयुक्त सदन को संबोधित करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आमंत्रित किया जाएगा।
विधानसभा में मौजूदा सत्र की कार्यवाही के आठवें दिन मंगलवार को सत्ता और विपक्ष के सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही मंगलवार को संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विशेष प्रस्ताव रखा कि छह जून को आजादी के अमृत महोत्सव पर राष्ट्रपति को समवेत सदन को संबोधित करने एवं माननीय सदस्यों का मार्गदर्शन करने के लिए कृपापूर्वक आमंत्रित किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इस प्रस्ताव पर सदन के सदस्यों का मत लिया जिसे सर्वसम्मति से सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने अपनी मंजूरी दे दी।
भाषा आनन्द मनीषा धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.