मुंबई, 31 मई (भाषा) ई-वाहन प्रौद्योगिकी प्रदान कराने वाला मंच मूविंग और वाहनों के कलपुर्जे बनाने से जुड़ी कंपनी सोना कॉमस्टार ने घरेलू बाजार में विभिन्न व्यावसायिक इलेक्ट्रिक वाहनों में उपयोग होने वाली प्रौद्योगिकी एवं डिजाइन उत्पादों को विकसित करने के उद्देश्य से समझौता किया है।
दोनों कंपनियों ने सोमवार को संयुक्त बयान में यह जानकारी दी।
बयान के अनुसार सोना कॉमस्टार और मूविंग देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने के लिए लागत प्रभावी तकनीक विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सोना कॉमस्टार के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विवेक विक्रम सिंह ने कहा, ‘यह सहयोग देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने के लिए लागत प्रभावी समाधान पेश करने की दिशा में एक और कदम है।’
भाषा रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.