scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशभारत, वियतनाम ने द्विपक्षीय संबंधों, आर्थिक विकास पर साझेदारी के नये अवसरों को तलाशने पर चर्चा की

भारत, वियतनाम ने द्विपक्षीय संबंधों, आर्थिक विकास पर साझेदारी के नये अवसरों को तलाशने पर चर्चा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) भारत और वियतनाम ने सोमवार को साझा हितों से जुड़े द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों, कोविड-19 महामारी के वैश्विक प्रभाव, यूक्रेन संकट सहित विभिन्न विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान किया तथा एक दूसरे के आर्थिक विकास एवं राष्ट्रीय सुरक्षा का समर्थन करने के लिये साझेदारी के नये अवसरों को तलाशने पर चर्चा की । विदेश मंत्रालय के बयान में यह जानकारी दी गई ।

मंत्रालय के बयान के अनुसार, भारत और वियतनाम के बीच 12वें दौर के राजनीतिक विचार विमर्श तथा 9वें दौर की सामरिक वार्ता में इन विषयों पर 30 मई को हनाई में चर्चा हुई। इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) सौरभ कुमार ने तथा वियतनाम की ओर से उनके समकक्ष विदेश उप मंत्री एन मिन्ह वू ने किया।

इसमें कहा गया है कि दोनों पक्षों ने साझा हितों से जुड़े द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों, कोविड-19 महामारी के वैश्विक प्रभाव, यूक्रेन संकट सहित विविध विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान किया ।

बयान के अनुसार, ‘‘ दोनों पक्षों ने एक दूसरे के आर्थिक विकास एवं राष्ट्रीय सुरक्षा का समर्थन करने के लिये साझेदारी के नये अवसरों को तलाशने पर भी चर्चा की ।’’

विदेश सचिव (पूर्व) ने ऐक्ट ईस्ट नीति और हिन्द प्रशांत दृष्टिकोण को लेकर महत्वपूर्ण सहयोगी के रूप में वियतनाम के महत्व के बारे में भारत के रुख की पुन: पुष्टि की ।

मंत्रालय के बयान के अनुसार, विदेश सचिव (पूर्व) ने त्वरित प्रभाव वाली परियोजनाओं, भारतीय तकनीकी आर्थिक सहयोग कार्यक्रम (आईटीईसी), पीएचडी फेलोशिप, डिजिटल सम्पर्क, धरोहर संरक्षण जैसी पहल के जरिये वियतनाम को विकास एवं क्षमता निर्माण में सहयोग जारी रखने की तत्परता से अवगत कराया ।

दोनों पक्षों ने भौतिक सम्पर्क को बढ़ाने तथा पर्यटन को प्रोत्साहन देने पर सहमति व्यक्त की।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, बैठक में दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय एवं बहु स्तरीय मंचों पर करीबी समन्वय को लेकर संतोष व्यक्त किया। दोनों देश इस क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा, समृद्धि और विकास हासिल करने के लिए भारत की हिंद प्रशांत सागरीय पहल और हिंद-प्रशांत पर आसियान दृष्टिकोण के अनुरूप अपने द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने पर सहमत हुए।भाषा दीपक

दीपक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments