scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशकेरल में महिला कर्मचारी के उत्पीड़न के आरोप पर वन अधिकारी निलंबित

केरल में महिला कर्मचारी के उत्पीड़न के आरोप पर वन अधिकारी निलंबित

Text Size:

पथनमथिट्टा, 30 मई (भाषा) केरल पुलिस ने यहां के पास गावी में वन विभाग कार्यालय में कार्यरत महिला वन चौकीदार का कथित तौर पर उत्पीड़न करने के आरोप में एक ‘उप वन रेंजर’ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि 27 मई को महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने कहा, ‘‘यह घटना 25 मई की है। महिला ने 27 मई को शिकायत दर्ज कराई, लेकिन वन अधिकारी फरार है।’’

इस बीच राज्य वन मंत्री एके ससींद्रन ने सोमवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वन विभाग ने अधिकारी को निलंबित कर दिया है। मंत्री ने कहा कि पेरियार रेंज अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर अधिकारी को निलंबित किया गया है।

मंत्री ने कहा, ‘‘हमने घटना की जांच के बाद पाया की यह सच है। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो जांच शुरू की गई। ’’

पुलिस ने कहा कि आरोपी ने वन कार्यालय के भंडार कक्ष के अंदर महिला से छेड़छाड़ करने की कोशिश की। शिकायत के मुताबिक महिला को स्टाफ के अन्य सदस्यों ने उसकी चीख-पुकार सुनकर बचाया।

भाषा संतोष प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments