बेंगलुरु, 29 मई (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने उत्तर प्रदेश में हुई सड़क दुर्घटना में अपने राज्य के सात तीर्थयाात्रियों की मौत के संबंध में रविवार को योगी आदित्य नाथ से टेलीफोन पर बातचीत की और उनसे हादसे के बारे में जानकारी ली।
पुलिस के मुताबिक तीर्थयात्रियों को लेकर अयोध्या जा रही पर्यटक बस और एक ट्रक के बीच रविवार को आमने-सामने की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि हादसे में जिन सात तीर्थयात्रियों की मौत हुई, वे कर्नाटक के बीदर जिले के एक ही परिवार के हैं। पुलिस के मुताबिक मृतकों में तीन महिलाएं हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में बोम्मई ने तीर्थयात्रियों की मौत पर शोक जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
बयान में कहा गया, ‘‘जिला प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री ने कर्नाटक के पर्यटकों की सुरक्षा और उनको समुचित इलाज उपलब्ध कराने के संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से टेलीफोन पर बातचीत की।’’ बयान में यह भी कहा गया कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के शव लाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
भाषा संतोष अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.