नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) खाद्य तेल कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का एकल आधार पर शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 25 प्रतिशत घटकर 234.33 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी को कर मद में खर्च बढ़ने के कारण यह घाटा हुआ है।
रुची सोया ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसे 314.33 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
बीती तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 6,676.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में 4,859.5 करोड़ रुपये थी।
पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में शुद्ध लाभ बढ़कर 806.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 में यह 680.77 करोड़ रुपये था।
बीते समूचे वित्त वर्ष के दौरान कुल आय बढ़कर 24,284.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो इससे पूर्व 2020-21 में 16,382.97 करोड़ रुपये रही थी।
बीती तिमाही में कंपनी का कर मद में खर्च करीब 61 करोड़ रुपये रहा। जबकि कंपनी को एक साल पहले इसी तिमाही में 166 करोड़ रुपये की कर वापसी प्राप्त हुई थी।
रूचि सोया ने शेयरधारकों को प्रति शेयर पांच रुपये का लाभांश देने की घोषणा की है।
भाषा रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.