नई दिल्लीः विनय कुमार सक्सेना को गुरुवार को दिल्ली का लेफ्टिनेंट गवर्नर नियुक्त किया गया है. उन्हें इस पद पर पिछले हफ्ते अनिल बैजल के इस्तीफा देने के बाद नियुक्त किया गया है. इससे पहले विनय कुमार खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन थे. उन्होंने
22वें उपराज्यपाल के तौर पर शपथ ग्रहण की और कहा कि वह उपराज्यपाल की तरह नहीं, बल्कि शहर के स्थानीय अभिभावक के रूप में काम करेंगे.
सक्सेना (64) को दिल्ली उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, दिल्ली से सांसद एवं विधायक और शहर की सरकार के शीर्ष नौकरशाह इस समारोह में शामिल हुए.
सक्सेना ने शपथ ग्रहण करने के बाद कहा, ‘मैं दिल्ली के लोगों को बताना चाहता हूं कि मैं उपराज्यपाल की तरह नहीं, बल्कि शहर के स्थानीय अभिभावक के रूप में काम करूंगा.’
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं राज निवास के बजाय सड़कों पर अधिक दिखूंगा.’
केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार नए उपराज्यपाल के साथ भी उसी तरह मिलकर काम करेगी, जैसा उसने पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यकाल में किया था.
राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी सूचना के मुताबिक राष्ट्रपति ने बैजल का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है और विनय कुमार सक्सेना को नया लेफ्टिनेंट गवर्नर नियुक्त कर दिया है.
बैजल ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था. उन्होंने 5 साल और 4 महीनों के लिए इस पर कार्य किया.
सक्सेना ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन का चार्ज 27 अक्टूबर, 2015 को लिया था.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में सरकारी खेल केंद्रों को रात 10 बजे तक खुला रखने का निर्देश : सिसोदिया