scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशगला घोंटने से पहले हरियाणवी गायिका को नींद की 10 गोलियां दी गई थीं: सूत्र

गला घोंटने से पहले हरियाणवी गायिका को नींद की 10 गोलियां दी गई थीं: सूत्र

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) हरियाणवी गायिका संगीता की हत्या के आरोप में दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद शुरुआती जांच में सामने आया है कि गायिका का गला घोंटे जाने से पहले उसे नींद की 10 गोलियां दी गई थीं। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

संगीता उर्फ दिव्या 11 मई से लापता थी। पुलिस को उसका शव हरियाणा के महम से रविवार को मिला और उसकी हत्या के आरोप में रवि और अनिल को गिरफ्तार किया गया है। हत्या के बाद शव को महम में दफना दिया गया था।

संगीता के परिजन दिल्ली के जाफरपुर कलां इलाके में रहते हैं और उन्होंने उसके लापता होने के बारे में पुलिस के पास 14 मई को शिकायत दर्ज कराई थी।

सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उन्होंने संगीता की हत्या की साजिश रची थी।

सूत्रों ने कहा, ”जांच में सामने आया है कि इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता रवि है। उसके इशारे पर अनिल दिल्ली आया, पीड़िता को कार में बिठाया और महम लौटने के दौरान गन्ने के रस में नींद की 10 गोलियां मिलाकर उसे पिला दीं।”

सूत्रों ने कहा, ”उन्होंने हरियाणा के कलानौर स्थित गुलाटी ढाबे पर खाना भी खाया। जब वह महम पहुंचा तो रवि भी आ गया और बेहोश पड़ी गायिका का गला घोंट दिया। बाद में दोनों ने शव को महम में दफना दिया।”

सूत्रों ने बताया कि अनिल ने रवि से कहा था कि वह संगीता की हत्या नहीं कर सकता, जिसके बाद रवि ने उसे दिल्ली से लाने को कहा था।

पुलिस ने कहा है कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी के साथ गायिका के तनावपूर्ण संबंधों को लेकर यह घटना हुई।

संगीता के भाई ने कहा कि आज उसकी बहन 29 साल की हो जाती।

भाषा शफीक वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments