नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के बेड़े में मंगलवार को शामिल की गईं 150 नई इलेक्ट्रिक बसों में से एक यहां इंद्रप्रस्थ डिपो से हरी झंडी दिखा कर रवाना किये जाने के कुछ ही घंटे बाद वाहन के निर्धारित सीमा से अधिक तापमान होने के कारण खराब हो गयी ।
हालांकि, दिल्ली परिवहन निगम ने कहा कि अंतर्निहित सुरक्षा प्रणाली के कारण बस रुक गयी और इसकी जांच करने के बाद और सही करने के बाद दो घंटे के बाद दोबारा इसका संचालन शुरू किया गया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
भाषा रंजन वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.