नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) संपत्ति के बारे में परामर्श देने वाली सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लि. को मुंबई, चेन्नई, सिलचर, कोयम्बटूर और हैदराबाद में ‘मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क’ के विकास के लिये सलाहकार नियुक्त किया गया है।
सीबीआरई ने बुधवार को एक बयान में कहा कि ये परियोजनाएं भारतमाला परियोजना का हिस्सा है। यह परियोजना बेहतर और निर्बाध माल ढुलाई परिवहन के लिये वैश्विक स्तर के बुनियादी ढांचे के निर्माण को लेकर शुरू की गयी है।
सीबीआई के चेयरमैन (भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया और अफ्रीका) अंशुमान मैगजीन ने कहा कि देश में मल्टी-मॉडल बुनियादी ढांचा संपर्क दक्षता बढ़ाने के लिये सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
मैगजीन ने कहा कि सीबीआरई मुंबई, चेन्नई, सिलचर, कोयम्बटूर और हैदराबाद में मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (एमएमएलपी) के विकास से जुड़ी क्रियान्वयन एजेंसियों भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास निगम लि. (एनएचआईडीसीएल) से परामर्श कर रही है।
सलाहकार कंपनी कई अन्य स्थानों पर ‘मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क’ के विकास के लिए पूर्व-व्यवहार्यता अध्ययन भी कर रही है।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.