गुवाहाटी, 25 मई (भाषा) चाय बागानों के एक निकाय ने कहा है कि प्राकृतिक गैस की कीमत में बढ़ोतरी ने फसल उत्पादन की लागत को काफी बढ़ा दिया है। यह वृद्धि खासकर ऊपरी असम में देखी गई है जहां ईंधन एक प्रमुख लागत घटक है।
भारतीय चाय संघ (टीएआई) ने मंगलवार को दुलियाजान मुख्यालय वाली असम गैस कंपनी लिमिटेड (एजीसीएल) को पत्र लिखकर चाय बागान मालिकों पर लागत का बोझ कम करने के लिए ईंधन की कीमत कम करने का अनुरोध किया है।
टीएआई के महासचिव पीके भट्टाचार्जी ने पत्र में कहा कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने 31 मार्च, 2022 को, चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के लिए अक्टूबर 2021-मार्च 2022 की अवधि की तुलना में घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत 110 प्रतिशत से अधिक बढ़ाकर 6.1 डॉलर प्रति इकाई (एमएमबीटीयू) कर दी थी।
उन्होंने बताया कि ऊपरी असम में चाय उद्योग एजीसीएल द्वारा गैस की आपूर्ति पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि ‘कीमत में अचानक वृद्धि’ किये जाने से इस क्षेत्र की स्थिति को डांवाडोल कर दिया है।
उन्होंने दावा किया कि इसके चलते‘‘चाय की उत्पादन लागत में भारी वृद्धि’’ हुई है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.