scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअफ्रीकी स्वाइन फीवर के मामले सामने आने के बाद सिक्किम में सुअर की बिक्री पर प्रतिबंध

अफ्रीकी स्वाइन फीवर के मामले सामने आने के बाद सिक्किम में सुअर की बिक्री पर प्रतिबंध

Text Size:

गंगटोक, 25 मई (भाषा) नार्थ सिक्किम जिले में अफ्रीकी स्वाइन फीवर (एएसएफ) के मामले सामने आने के बाद सिक्किम सरकार ने राज्य में सुअर की बिक्री पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पिछले दो महीनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में कुल 117 सुअरों की मौत हुई है।

पशुपालन विभाग के सचिव डॉ पी सेंथिल कुमार ने आम लोगों को सुअर का मांस खाने से परहेज करने को कहा है। साथ ही कहा है कि नॉर्थ सिक्किम जिले में सुअर से लिए गए नमूनों का पहला ‘पोर्सिन प्रजनन और श्वसन सिंड्रोम’ (पीआरआरएस) परीक्षण इस साल 23 फरवरी को सकारात्मक आया था। 29 फरवरी को अफ्रीकी स्वाइन फीवर का पहला मामला सामने आया था।

उन्होंने यह भी बताया कि वायरस से सुअरों के मरने की संभावना 20 प्रतिशत है, लेकिन सिक्किम में इस समय वायरस से मरने वाले सुअरों की मृत्यु दर एक प्रतिशत है।

पशुपालन विभाग के सचिव ने कहा कि राज्य सरकार वायरस के प्रसार को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है और पूरे राज्य में इस पर जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

भाषा फाल्गुनी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments