scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमविदेशQuad लीडर्स समिट में PM मोदी बोले- इसका का दायरा व्यापक हुआ, इंडो-पैसिफिक रीजन में शांति सुनिश्चित हुई है

Quad लीडर्स समिट में PM मोदी बोले- इसका का दायरा व्यापक हुआ, इंडो-पैसिफिक रीजन में शांति सुनिश्चित हुई है

क्वाड लीडर्स समिट से पहले अपने उद्घाटन भाषण में पीएम मोदी ने कहा, 'क्वाड ने इतने कम समय में दुनिया के सामने अपने लिए एक महत्वपूर्ण स्थान बनाया है. आज, क्वाड का दायरा व्यापक हो गया है, इसका रूप प्रभावी है.'

Text Size:

टोक्यो: कोविड की चुनौतियों के बावजूद क्वाड का दायरा व्यापक हो गया है. इस पर प्रकाश डालते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान सहित सदस्य देशों का आपसी विश्वास और दृढ़ संकल्प लोकतांत्रिक शक्तियों को नई ऊर्जा और उत्साह दे रहा है.

क्वाड लीडर्स समिट से पहले अपने उद्घाटन भाषण में पीएम मोदी ने कहा, ‘क्वाड ने इतने कम समय में दुनिया के सामने अपने लिए एक महत्वपूर्ण स्थान बनाया है. आज, क्वाड का दायरा व्यापक हो गया है, इसका रूप प्रभावी है. हमारा आपसी विश्वास, और हमारा संकल्प लोकतांत्रिक शक्तियों को नई ऊर्जा और उत्साह दे रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘क्वाड स्तर पर, हमारे आपसी सहयोग से, एक स्वतंत्र, खुले और समावेशी इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को प्रोत्साहित किया जा रहा है – यह हम सभी का साझा लक्ष्य है.’

पीएम मोदी ने कहा कि कोविड की कठिन परिस्थिति के बावजूद, सदस्य देशों ने वैक्सीन वितरण, जलवायु कार्रवाई, आपूर्ति परिवर्तन लचीलापन, आपदा प्रबंधन और आर्थिक सहयोग जैसे कई क्षेत्रों में आपसी समन्वय बढ़ाया है. उन्होंने कहा, ‘इसने हिंद-प्रशांत में शांति, समृद्धि और स्थिरता सुनिश्चित की है.’

अपनी टिप्पणी के दौरान, प्रधान मंत्री ने चुनाव जीतने के लिए ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज को भी बधाई दी. ‘शपथ लेने के 24 घंटे बाद हमारे बीच आपकी उपस्थिति क्वाड दोस्ती की ताकत और इसके प्रति आपकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.’

जापान के प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर, पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बनीस के साथ टोक्यो में तीसरे क्वाड लीडर्स समिट में भाग ले रहे हैं.

टोक्यो में शिखर सम्मेलन मार्च 2021 में अपनी पहली वर्चुअल बैठक, सितंबर 2021 में वाशिंगटन डीसी में शिखर सम्मेलन और मार्च 2022 में वर्चुअल बैठक के बाद से क्वाड लीडर्स की चौथी बातचीत है.

क्वाड समिट नेताओं को हिंद-प्रशांत क्षेत्र के विकास और पारस्परिक हित के समकालीन वैश्विक मुद्दों के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करता है.

नेता क्वाड पहल और कार्य समूहों की प्रगति की समीक्षा करेंगे, सहयोग के नए क्षेत्रों की पहचान करेंगे और भविष्य के सहयोग के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन और दृष्टि प्रदान करेंगे.


यह भी पढ़ें : भारत पहुंचे दो अमेरिकी सुपर हॉर्नेट, नौसेना सौदे के लिए अपनी ताकत का करेंगे प्रदर्शन के साथ


 

share & View comments