अहमदाबाद, 23 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को कहा कि उच्च गुणवत्ता वाला कौशल प्रशिक्षण महत्वपूर्ण सामाजिक बदलाव लाने वाला साबित हो सकता है और यह सतत प्रगति की कुंजी है।
चंद्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित कौशल के लिए नये दृष्टिकोण का उद्देश्य ‘स्किल इंडिया 1.0’ से प्राप्त लाभ का इस्तेमाल करते हुए आगे बढ़ने का है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘स्किल इंडिया’ का उद्देश्य फिर से तय करने और इसकी पुन: परिकल्पना करने तथा कौशल को सभी के लिए आकांक्षी बनाने के साथ नये प्रतिमान के साथ आगे बढ़ने,का निर्देश दिया है।
केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘उच्च गुणवत्ता वाला कौशल-प्रशिक्षण महत्वपूर्ण सामाजिक बदलाव लाने वाला साबित हो सकता है और पलायन को सीमित करने के लिए इसके द्वारा अधिक ग्राम इंजीनियर तैयार होने चाहिए। यह आदिवासी और अन्य युवाओं के लिए अवसर के द्वार खोलता है और यह सतत प्रगति की कुंजी है।’’
चंद्रशेखर ने गुजरात के नवसारी जिले के खरेल में अनिल नाइक तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र का दौरा किया।
भाषा अमित उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.