नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) कपड़ा क्षेत्र की कंपनी सिंटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड का वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा कम होकर 119.30 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध घाटा 144.05 करोड़ रुपये रहा था।
सिंटेक्स इंडस्ट्रीज की चौथी तिमाही में परिचालन आय बढ़कर 1,028.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि जनवरी-मार्च 2021 में यह 721.62 करोड़ रुपये रही थी। मार्च तिमाही में कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर 1,189.11 करोड़ रुपये हो गए जो एक साल पहले की समान अवधि में 894.06 करोड़ रुपये थे।
मार्च, 2022 में समाप्त समूचे वित्त वर्ष में कंपनी ने 573.82 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया जो एक साल पहले 1,306.41 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की परिचालन आय भी इस वित्त वर्ष में 80.43 प्रतिशत बढ़कर 3,059.70 करोड़ रुपये हो गई।
भाषा
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.