scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतअमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे घटकर 77.63 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे घटकर 77.63 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद

Text Size:

मुंबई, 20 मई (भाषा) बाजार से विदेशी पूंजी की निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी होने के कारण विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे लुढ़ककर 77.63 के अब तक के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ।

अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 77.51 पर खुला और दिन के कारोबार में 77.49 से लेकर 77.63 के दायरे में रहा।

रुपया कारोबार के अंत में 77.63 के स्तर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव 77.56 के मुकाबले सात पैसे की गिरावट को दर्शाता है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) द्वारा अर्थव्यवस्था का समर्थन करने के लिए 5 साल की ऋण प्रधान दर में 0.15 प्रतिशत की कटौती की घोषणा के बाद जोखिम वाली परिसंपत्तियों में तेजी लौटी है जिससे पिछले हफ्ते अपने हालिया उच्च स्तर पर रहा डॉलर उस ऊंचाई से लगभग 2 प्रतिशत गिर गया है।

इस बीच डॉलर सूचकांक ने लगातार छह सप्ताह तक ऊपर जाने के बाद पहली बार साप्ताहिक आधार पर इस हफ्ते गिरावट का सामना किया। हालांकि शुक्रवार को छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत बढ़कर 102.88 हो गया।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,265.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.10 प्रतिशत बढ़कर 112.15 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments