एजल, 19 मई (भाषा) मिजोरम ने राज्य के कई हिस्सों में मक्के की खेती को नुकसान पहुंचाने वाले कीट फॉल आर्मीवॉर्म (एफएडब्ल्यू) के नए प्रकोप की सूचना दी है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
कृषि विभाग के निदेशक जेम्स लालसियामलियाना ने पीटीआई-भाषा को बताया कि 13 मई को राज्य के कुछ हिस्सों से प्रकोप के बारे में एक रिपोर्ट मिली थी।
उन्होंने कहा कि इसके बाद सभी जिलों में कृषि अधिकारियों को इसे रोकने को कदम उठाने के लिए सतर्क किया गया।
लालसियामलियाना ने कहा कि प्रकोप ने सात जिलों के 89 गांवों को प्रभावित किया है।
उन्होंने कहा कि राज्यभर में 490 हेक्टेयर से अधिक भूमि में एफएडब्ल्यू का पता चला है जहां मक्का की खेती की जाती है।
मिजोरम में 11 जिले हैं और ख्वाजावल और सियाहा जिलों से विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। अधिकारी ने कहा कि सेरछिप और हनहथियाल जिलों से भी एफएडब्ल्यू की नगण्य मामलों की सूचना मिली है।
उन्होंने कहा कि लुंगलेई और ममित जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को कीटनाशक आदि उपलब्ध कराकर प्रकोप को रोकने के लिए कदम उठा रही है।
किसानों को कीट को मारने के लिए साबुन के घोल, नमक और लाल मिर्च का मिश्रण और राख का उपयोग करने की सलाह दी गई है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.