नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने इस साल 20 मई से कच्चे जूट पर 6,500 रुपये प्रति क्विंटल की मूल्य सीमा को हटाने का फैसला किया है।
कपड़ा मंत्रालय ने कहा कि उम्मीद है कि इस मूल्य सीमा के हटने से किसानों, मिलों और जूट एमएसएमई क्षेत्र को मदद मिलेगी, जिसमें लगभग 40 लाख जूट किसानों के अलावा सात लाख से अधिक लोग जूट के व्यापार पर निर्भर हैं।
मंत्रालय ने बताया कि जूट आयुक्त कार्यालय औपचारिक और अनौपचारिक स्रोतों के माध्यम से कच्चे जूट की कीमतों के बारे में जानकारी एकत्र कर रहा है और यह पाया गया है कि वर्तमान कीमतें तय मूल्य सीमा के आसपास चल रही हैं।
कीमतों में घटती प्रवृत्ति से जूट के सामान के निर्यात को भी फायदा होगा, जो मूल्य के संदर्भ में उद्योग के कारोबार का लगभग 30 प्रतिशत है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.