scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत ने चालू विपणन वर्ष में 18 मई तक 75 लाख टन चीनी का निर्यात किया

भारत ने चालू विपणन वर्ष में 18 मई तक 75 लाख टन चीनी का निर्यात किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) भारत ने चालू विपणन वर्ष में 18 मई तक 75 लाख टन चीनी का निर्यात किया है। खाद्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

चीनी विपणन वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक चलता है।

मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘मौजूदा चीनी सत्र 2021-22 में चीनी का निर्यात, चीनी सत्र 2017-18 के मुकाबले 15 गुना है।’’

भारत से इंडोनेशिया, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया और अफ्रीकी देशों को चीनी निर्यात की जाती है।

वर्ष 2020-21 में करीब 70 लाख टन चीनी का निर्यात किया गया था।

बयान में कहा गया कि चीनी निर्यात की सुविधा के लिए पिछले पांच वर्षों में चीनी मिलों को लगभग 14,456 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इसके अलावा बफर स्टॉक बनाए रखने के लिए 2,000 करोड़ रुपये की लागत आई।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments