scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतबॉश का चौथी तिमाही का मुनाफा 27 प्रतिशत घटकर 350.5 करोड़ रुपये पर

बॉश का चौथी तिमाही का मुनाफा 27 प्रतिशत घटकर 350.5 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) वाहन कलपुर्जा कंपनी बॉश लि. का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 27.28 प्रतिशत घटकर 350.5 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने कहा है कि ऊंचे खर्च की वजह से उसका मुनाफा नीचे आया है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 482 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत परिचालन आय 3,311 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,215.9 करोड़ रुपये रही थी।

चौथी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 2,972.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,693 करोड़ रुपये रहा था।

बीते पूरे वित्त वर्ष में कंपनी ने 1,217 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 480.7 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की एकीकृत परिचालन आय बढ़कर 11,718.6 करोड़ रुपये रही थी, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 9,716.2 करोड़ रुपये रही थी।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments