scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशअर्थजगत‘फ्लिपकार्ट पे लेटर’ के ग्राहकों की संख्या सात माह में 60 लाख के पार

‘फ्लिपकार्ट पे लेटर’ के ग्राहकों की संख्या सात माह में 60 लाख के पार

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की ‘फ्लिपकार्ट पे लेटर’ क्रेडिट सुविधा को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और सात महीने के अंदर इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या 60 लाख से अधिक हो गई है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘फ्लिपकार्ट पे लेटर’ अपने ग्राहकों को सामर्थ्य के साथ-साथ खरीदारी का सुविधाजनक अनुभव देता है, जिससे हर महीने कई नए ग्राहक जुड़ रहे हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘फ्लिपकार्ट पे लेटर की स्वीकार्यता सात माह में तेजी से बढ़ी है और इससे जुड़ने वालों ग्राहकों की संख्या 60 लाख के आंकड़े को पार कर गई है।’’

हाल ही में अपनी पेशकश का विस्तार करने के बाद, कंपनी ‘फ्लिपकार्ट पे लेटर’ के तहत ग्राहकों को ‘क्रेडिट प्रोफाइल’ के आधार पर एक लाख रुपये तक के ‘क्रेडिट’ की सुविधा दी जाती है। यानी ग्राहक सामान खरीद सकते हैं और भुगतान बाद में कर सकते हैं।

बयान में कहा गया है, ‘‘ग्राहक 30 दिन में कितनी भी बार खरीदारी कर सकते हैं और मासिक किस्त (ईएमआई) के जरिये से कुल बिल राशि का भुगतान कर सकते हैं।’’

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments