नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन (दीपा) ने बाढ़ प्रभावित असम में सुचारू रूप से दूरसंचार सेवाओं के संचालन और संपर्क (कनेक्टिविटी) के साथ कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए समय पर उपाय करने की मांग की है।
दीपा ने पूर्वोत्तर राज्य में बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर असम के मुख्य सचिव जिष्णु बरुआ को पत्र लिखकर अपनी बात रखी है।
डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर उद्योग निकाय ने पत्र में दूरसंचार सेवाओं पर बाढ़ के असर को सीमित करने के लिए समय पर सहायता और हस्तक्षेप का आग्रह किया है।
गौरतलब है कि असम बाढ़ का सामना कर रहा है और भारी वर्षा तथा भूस्खलन से कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है।
इसके अलावा दीपा ने राज्य में भारी बारिश और बाढ़ के दौरान दूरसंचार सेवाओं के सुचारू रूप से संचालन और हर समय संपर्क सुनिश्चित करने के लिए दूरसंचार कर्मियों के लिए नेटवर्क टावरों तक बिना किसी बाधा के पहुंच को सुनिश्चित करने पर जोर दिया है।
दीपा के महानिदेशक टी.आर दुआ ने कहा, ‘‘हमने आपदा की स्थिति से निपटने के लिए हर समय दूरसंचार सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए असम सरकार के मुख्य सचिव से तत्काल समर्थन और हस्तक्षेप करने की मांग की है।’’
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.