नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने कारोबार सुगमता में सुधार तथा हितधारकों पर अनुपालन के बोझ को कम करने के लिए कई प्रणालीगत और प्रक्रियागत बदलाव शुरू कर दिए है। वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इसे व्यापार उपचार से संबंधित नियमों, पद्धतियों तथा प्रक्रियाओं के सरलीकरण के जरिये हासिल किया गया है।
डीजीटीआर दरअसल मंत्रालय की एक इकाई है, जो डंपिंग-रोधी, प्रतिपूर्ति तथा रक्षोपाय जैसे उपाचारात्मक उपाय करती है। इन शुल्कों से घरेलू उद्योग को डंपिंग, अधिक सब्सिडी और आयात में उछाल जैसे अनुचित व्यापार व्यवहार से निपटने में मदद मिलती है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.