कोलकाता, 17 मई (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) का इरादा चालू वित्त वर्ष में पश्चिम बंगाल के लिए 270 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाओं का ठेका देने का है। इसकी लागत 25,000 करोड़ रुपये बैठेगी।
एनएचएआई की चेयरपर्सन अल्का उपाध्याय ने चार राज्यों के लिए दो दिन की समीक्षा बैठक और शहर में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के इतर यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एनएचएआई ने अभी तक पश्चिम बंगाल में 1,201 किलोमीटर लंबे सड़क नेटवर्क का निर्माण पूरा किया है। अभी 356 किलोमीटर की परियोजनाओं का निर्माण कार्य चल रहा है। मौजूदा परियोजनाओं की कुल लागत 13,570 करोड़ रुपये है।
उपाध्याय ने कहा, ‘‘हमारी योजना 2022-23 में 25,000 करोड़ रुपये की 270 किलोमीटर परियोजनाओं का ठेका देने की है। इससे राज्य में न केवल संपर्क में सुधार होगा बल्कि अर्थव्यवस्था को भी प्रोत्साहन मिलेगा।’’
भाषा अजय अजय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.