scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतदुनिया का सबसे बड़ा अक्षय ऊर्जा भंडारण संयंत्र स्थापित कर रही है ग्रीनको

दुनिया का सबसे बड़ा अक्षय ऊर्जा भंडारण संयंत्र स्थापित कर रही है ग्रीनको

Text Size:

कुर्नूल (आंध्र प्रदेश), 17 मई (भाषा) ग्रीनको समूह के संयुक्त प्रबंध निदेशक महेश कोल्ली ने कहा है कि कंपनी दुनिया का सबसे बड़ा अक्षय ऊर्जा भंडारण संयंत्र स्थापित कर रही है।

कंपनी के अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि 5,230 मेगावॉट की यह परियोजना तीन अरब डॉलर की लागत से स्थापित की जा रही है और वैश्विक इस्पात विनिर्माता आर्सलरमित्तल ने इसमें 60 करोड़ डॉलर का निवेश किया है।

उन्होंने परियोजना के लिए ‘कंक्रीट डालने के समारोह’ से इतर यह बात कही। इस दौरान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

उन्होंने परियोजना के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि 5,230 मेगावॉट में से 3,000 मेगावॉट सौर, 550 मेगावॉट पवन भंडारण क्षमता है तथा छह घंटे के लिए पंप भंडारण क्षमता 1,680 मेगावॉट है।

कोल्ली ने कहा कि इस परियोजना के वर्ष 2023 तक पूरी तरह से शुरू होने की उम्मीद है।

ग्रीनको ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक अनिल चलमालासेट्टी ने कहा, ‘‘इस परियोजना के साथ हमने भंडारण की अवधारणा का बीड़ा उठाया है…… यह राष्ट्रीय स्तर और राज्य सरकार के नीतिगत समर्थन के कारण संभव हुआ है।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments