scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतइंसेक्टेसाइड्स इंडिया को 20 साल के लिए दो नए कृषि रासायन यौगिकों के पेटेंट मिले

इंसेक्टेसाइड्स इंडिया को 20 साल के लिए दो नए कृषि रासायन यौगिकों के पेटेंट मिले

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) कृषि रसायन बनाने वाली इंसेक्टेसाइड्स इंडिया लिमिटेड (आईआईएल) ने 20 साल की अवधि के लिए दो नए कृषि रसायन यौगिकों के पेटेंट हासिल किए हैं।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि भारत सरकार से प्राप्त पेटेंट नोवेल माइटीसाइडल बेंजाइलामाइड और नोवेल डिथियोलेन के लिए है, जिन्हें कृषि और बागवानी उपयोग के लिए विभिन्न कवकनाशी और कीटनाशक रचनाओं हेतु आधार सक्रिय सामग्री के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

आईआईएल ने कहा कि इन पेटेंटों से राजस्व का अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी क्योंकि इन उत्पादों को एक कड़ी पंजीकरण प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।

बयान में कहा गया कि कंपनी ने पहले ही इन नए यौगिकों के आधार पर किसानों के लिए कई नए उत्पादों को विकसित करने पर काम करना शुरू कर दिया है। इन उत्पादों के 2026-27 तक बाजार में आने की उम्मीद है।

भाषा पाण्डेय रिया

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments