scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशपंजाब के फगवाड़ा में पांच किलोग्राम अफीम बरामद, चार गिरफ्तार

पंजाब के फगवाड़ा में पांच किलोग्राम अफीम बरामद, चार गिरफ्तार

Text Size:

फगवाड़ा, 15 मई (भाषा) पंजाब के फगवाड़ा जिले से चार कथित मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच किलोग्राम अफीम बरामद की गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजबचन सिंह संधू ने बताया कि एक गोपनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के एक दल ने शनिवार को हदियाबाद चौक के पास से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान फगवाड़ा के निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ सुनी, बलवंत राय उर्फ काकू, धर्मवीर और सतपाल के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में हरप्रीत ने स्वीकार किया कि वह राजस्थान से सस्ते दाम पर अफीम खरीदता था और उसके तीन साथी फगवाड़ा में इसे ऊंचे दाम पर बेचते थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पिछले तीन सप्ताह के दौरान जिले में नशीले पदार्थों से संबंधित 18 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थों के खिलाफ एक विशेष अभियान के तहत 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा फाल्गुनी देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments