scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशलहरा मोहब्बत ऊर्जा संयंत्र में दो इकाइयों में उत्पादन बंद

लहरा मोहब्बत ऊर्जा संयंत्र में दो इकाइयों में उत्पादन बंद

Text Size:

पटियाला, 14 मई (भाषा) भीषण गर्मी के चलते पंजाब में बिजली की मांग बढ़ने के बीच लहरा मोहब्बत ताप विद्युत संयंत्र की दो इकाइयों में तकनीकी खराबी के कारण बिजली उत्पादन बंद हो गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि संयंत्र के इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रेसिपिटेटर्स में शुक्रवार रात कुछ खराबी आ गई, जिससे दो इकाइयों में 420 मेगावाट बिजली का नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि इकाइयों से फिर से बिजली उत्पन्न शुरू होने में कई दिन लग सकते हैं।

इसके अलावा, रूपनगर, तलवंडी साबो और गोइंदवाल साहिब में भी एक-एक इकाई से वार्षिक रखरखाव और कोयले की कमी के कारण बिजली का उत्पादन नहीं हो रहा है।

इन परिस्थितियों में, बिजली कंपनी – पंजाब राज्य ऊर्जा निगम लिमिटेड (पीएसपीसीएल) 1400 मेगावाट वाले राजपुरा ताप विद्युत संयंत्र पर निर्भर है।

इस बीच, राज्य के स्वामित्व वाले ताप विद्युत संयंत्रों में कम उत्पादन के मद्देनजर, पीएसपीसीएल ने राज्य उपभोक्ताओं से बिजली की बचत करने की अपील की है।

भाषा अमित उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments