scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआरआरए ने 239 'बेकार' परिपत्रों को वापस लेने की सिफारिश की: आरबीआई

आरआरए ने 239 ‘बेकार’ परिपत्रों को वापस लेने की सिफारिश की: आरबीआई

Text Size:

मुंबई, 13 मई (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि विनियमन समीक्षा प्राधिकरण (आरआरए) ने अब ‘बेकार’ हो चुके 239 परिपत्रों को वापस लेने की सिफारिश की है।

आरबीआई के अनुसार आरआरए की ताजा सिफारिश लागू हो जाने के बाद वापस लिए गए ऐसे गैरजरूरी परिपत्रों की कुल संख्या 714 हो जाएगी।

आरआरए 2.0 का गठन आरबीआई के निर्देशों की समीक्षा, अनावश्यक और एक जैसे निर्देशों को हटाने तथा विनियमित संस्थाओं पर अनुपालन बोझ को कम करने के लिए किया गया था।

आरबीआई ने कहा, ‘‘आरआरए 2.0 ने अतिरिक्त 239 परिपत्रों को वापस लेने की सिफारिश की है। इसके साथ, वापस लिए गए ऐसे कुल परिपत्रों की संख्या 714 हो जाएगी।’’

इससे पहले आरबीआई ने इस महीने की शुरुआत में बताया था कि आरआरए ने 225 अन्य परिपत्रों को वापस लेने की सिफारिश की है।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments