मुंबई, 13 मई (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा का मार्च 2022 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 39 प्रतिशत बढ़कर 1,678.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए भरोसा जताया कि कारोबार में सकारात्मक वृद्धि चालू वित्त वर्ष में भी जारी रहेगी।
महिंद्रा समूह की इस कंपनी का एकल आधार पर शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की आलोच्य तिमाही में 1,505 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,081 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी का समूचे वित्त वर्ष 2021-22 में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 5,566 करोड़ रुपये रहा है, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह 4,428 करोड़ रुपये रहा था।
टेक महिंद्रा की बीती तिमाही में परिचालन आय बढ़कर 12,116 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 9,729 करोड़ रुपये थी।
टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी पी गुरनानी ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में भी कारोबार को मिली रफ्तार कायम रहने की उम्मीद है।
भाषा रिया प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.