scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतकृषि प्रौद्योगिकी स्टार्टअप फायलो ने निवेशकों से बीस लाख डॉलर जुटाए

कृषि प्रौद्योगिकी स्टार्टअप फायलो ने निवेशकों से बीस लाख डॉलर जुटाए

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) कृषि प्रौद्योगिकी स्टार्टअप फायलो ने त्रिवेणी ट्रस्ट, निंजाकार्ट और मौजूदा निवेशक आईएएन से बीस लाख डॉलर (15 करोड़ रुपये से अधिक) जुटाए है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वेंचर कैटेलिस्ट्स स्टारएग्री, किआ ओरा वेंचर्स, सिंगुलैरिटी वेंचर्स और मास्टरमाइंड कैपिटल समेत नए निवेशकों ने भी निवेश के इस दौर में हिस्सा लिया।

फायलो के अनुसार निवेश के लिए जुटाई गई पूंजी का उपयोग नए बाजारों में विस्तार और अनुसंधान तथा विकास के लिए किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि स्टार्टअप कंपनी ने कृषि के प्रत्येक चरण के लिए सिंचाई, पोषक तत्वों, रोगों, कीटों और मौसम प्रबंधन के लिए विशिष्ट मॉडल विकसित किए हैं।

भाषा जतिन पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments