नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) देश में तांबे का दाम चालू वित्त वर्ष 2022-23 में घटकर 720 से 725 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ सकता है। क्रिसिल रिसर्च ने यह अनुमान लगाया है। पिछले साल के दौरान तांबे की कीमत में जोरदार उछाल आया है।
वित्त वर्ष 2021-22 में तांबा छड़ का कारखाने पर औसत दाम 738 रुपये प्रति किलोग्राम था। यह सालाना आधार पर 42 प्रतिशत की वृद्धि है। मार्च में इसके दाम बढ़कर 800 रुपये किलोग्राम के पार चले गए थे। बाद में यह घटकर 790 रुपये पर आ गए।
क्रिसिल रिसर्च ने बयान में कहा कि घरेलू स्तर पर तांबा कीमतों में बड़ा उछाल आया है। हालांकि, शेष वित्त वर्ष में हमें तांबे के दाम घटकर 720 से 725 रुपये प्रति किलोग्राम पर आने की उम्मीद है।
क्रिसिल ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से आपूर्ति चिंता बढ़ने के चलते सात मार्च को तांबा 10,720 डॉलर प्रति टन के रिकॉर्ड पर पहुंच गया। हालांकि, 20 फरवरी को शीतकालीन ओलंपिक के समापन के बाद चीन ने परिष्कृत तांबे का उत्पादन बढ़ाया है, लेकिन इसके बावजूद तांबे के दाम चढ़े हैं। हालांकि, मई में तांबे के दाम घटकर 9,200 डॉलर प्रति टन पर आ गए हैं, जो मार्च की तुलना में 14 प्रतिशत की गिरावट है।
भाषा अजय अजय पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.