scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशअर्थजगतएनटीपीसी सावधि ऋण के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

एनटीपीसी सावधि ऋण के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने सावधि ऋण के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अनुरोध प्रस्ताव (आरएफपी) जारी किया है। कंपनी इस राशि का इस्तेमाल चालू या नई बिजली उत्पादन क्षमता वृद्धि परियोजनाओं में पूंजीगत खर्च के लिए करेगी।

एनटीपीसी के आरएफपी दस्तावेज के अनुसार, कंपनी का सावधि ऋण के जरिये 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने का इरादा है।

दस्तावेज के अनुसार, इस कर्ज का इस्तेमाल चालू या नई क्षमता वृद्धि परियोजनाओं में पूंजीगत व्यय के लिए किया जाएगा। इसमें परियोजनाओं का अधिग्रहण, नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं, कोयला खनन और वॉशरीज, विभिन्न परियोजनाओं का आधुनिकीकरण, ऋण का भुगतान और सामान्य कंपनी कामकाज शामिल है।

बैंकों या वित्तीय संस्थानों द्वारा दिया जाने वाला कर्ज 500 ​​करोड़ रुपये और आगे 500 करोड़ रुपये के गुणकों में होगी।

एनपीटीसी के अनुसार, बोलियां 27 मई, 2022 को खोली जाएंगी।

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments