राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे अपने पीएम भाई के इस्तीफा दिए जाने के बावजूद भी श्रीलंका में शांति बहाल करने में नाकाम रहे हैं. इस संकट को नियंत्रण से बाहर नहीं जाने दिया जा सकता है. कोलंबो को प्रदर्शनकारियों द्वारा हिंसा खत्म करने के लिए अधिक अंतराष्ट्रीय सहयोग के साथ ऑल पार्टी यूनिटी की जरूरत है. इसके बाद खर्च में कटौती और टैक्स में बढ़ोतरी की जा सकती है.
SC का राजद्रोह कानून पर रोक लगाना ऐतिहासिक, मोदी सरकार को इसका फायदा उठाकर इसे खत्म कर देना चाहिए
सुप्रीम कोर्ट को राजद्रोह कानून को स्थगित करने के लिए स्पष्ट और ऐतिहासिक रुख अपनाने पर प्रशंसा की जानी चाहिए. राजद्रोह के आरोप में जेलों में बंद लोगों को तेजी से मुक्त करने के लिए निचली अदालतों के साथ इसका पालन करना चाहिए. मोदी सरकार को मौके का फायदा उठाते हुए इस आपत्तिजनक कानून को दफन कर देना चाहिए.